Top News
Next Story
NewsPoint

अब आ रहे है सस्ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जानें कीमत व फीचर्स

Send Push

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Nov 05, 2024, Written By: Bhoodev Bhagalia, Upcoming electric scooters: भारत में सुजुकी भी अपने पॉपुलर स्कूटर Burgman का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर आ रही । है इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल दिसम्बर में लॉन्च किया जा सकता है कंपनी का टारगेट हर साल  25,000 यूनिट्स बेचने का रहेगा यह स्कूटर फिक्स बैटरी के साथ आएगा  फिलहाल इसकी बैटरी और रेंज का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी रेंज 90km-110km के आस-पास हो सकती है और इसकी कीमत भी करीब एक लाख रूपये तक हो सकती है। Burgman EV  के डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।


टीवीएस मोटर अब जल्दी ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। जी हां कंपनी Jupiter EV को ही बाजार में पेश करेगी। सबसे पहले Jupiter EV को अगले साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है। यह एक्सपो दिल्ली में 17-22 जनवरी के आयोजित होगा। अगले महीने TVS Motor अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जुपिटर से पर्दा उठाएगी, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा मार्च 2025 में होगा।

मौजूदा Jupiter की तुलना में नए EV Jupiter के डिजाइन में नयापन देखने को मिल सकता है। टीवीएस इस नए स्कूटर को डेली यूज़ के हिसाब से तैयार करेगी। फिलहाल इस स्कूटर की कीमत से लेकर इसकी बैटरी और रेंज तक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज कंपनी के मौजूदा iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर के आसपास हो सकती है।


Jupiter EV के अलावा कंपनी  XL का इलेक्ट्रिक मॉडल भी बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सोर्स के मुताबिक कंपनी ने इसके लिए दो नाम ट्रेडमार्क किए हैं, जिसमें XL EV और E-XL शामिल है। कंपनी इस नए प्रॉड्क्ट को आगामी 2025 भारत एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है, ताकि जिसके बाद नए साल की पहली तिमाही मार्च 2025 तक इसका आधिकारिक लॉन्च किया जा सके।


होंडा एक्टिवा का भी इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च होने जा रहा है।बैटरी को छोड़कर यह स्कूटर पूरी तरह से  मौजूदा एक्टिवा पर बेस्ड होगा। इस स्कूटर के जरिये कंपनी मास सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करेगी। नये इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश करने के बाद मिड में इसे लॉन्च कर सकती है।

इसे अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा। Honda Activa EV में कंपनी दो बैटरी पैक के साथ आएगा और सिंगल चार्ज पर 100 से 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। होंडा ने कर्नाटक और गुजरात में Activa EV के प्रोडक्शन के लिए अलग सेटअप लगाए हैं। होंडा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकता है।

Published By: Bhoodev Bhagalia

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now